उत्तराखंड: पूर्व सैनिक से मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पांच लोग गिरफतार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवीश दीक्षित (49), पत्नी ममता दीक्षित (44), पुत्र तरूण दीक्षित (22), रिश्तेदार अमृत बलौरी (30) और उसकी पत्नी माधवी दीक्षित (25) के रूप में हुई है।

उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक पूर्व सैनिक के घर में घुसकर उसके व उसकी पत्नी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और धारदार हथियार से हत्या का प्रयास करने के मामले में रविवार को दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना जिले के ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में स्थित भल्लाफार्म में हुई। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवीश दीक्षित (49), पत्नी ममता दीक्षित (44), पुत्र तरूण दीक्षित (22), रिश्तेदार अमृत बलौरी (30) और उसकी पत्नी माधवी दीक्षित (25) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि रवीश दीक्षित भल्लाफार्म में रहने वाले पूर्व सैनिक आशीष रावत का पड़ोसी है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व सैनिक की पत्नी ममता रावत ने थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 14 मार्च को होली के दिन आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उनके व उनके पति के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1), 191 (2)/333 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़