उत्तराखंड: विधायक के कार्यालय पर गोलीबारी के मामले में पूर्व भाजपा विधायक चैंपियन जेल से रिहा

Kunwar Pranav Singh
ANI

हरिद्वार जेल में रहने के दौरान चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई थी, जिस कारण 15 फरवरी को उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से उनका इलाज वहीं जारी था।

)उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर कथित रूप से गोलीबारी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बुधवार को जेल से रिहा कर दिया गया।

चैंपियन, पिछले डेढ़ माह से भी अधिक समय से जेल में बंद थे और हरिद्वार जिला अदालत ने मंगलवार को उन्हें जमानत दी थी। कैंप कार्यालय पर 26 जनवरी की शाम को हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

शुरुआत में पूर्व विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या के प्रयास) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था हालांकिबाद में पुलिस ने जांच के दौरान धारा 109को हटाकर 110 लगा दी। चैंपियन की रिहाई के वक्त उनके सैकड़ों समर्थक हरिद्वार जिला अस्पताल के बाहर मौजूद थे।

हरिद्वार जेल में रहने के दौरान चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई थी, जिस कारण 15 फरवरी को उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से उनका इलाज वहीं जारी था।

अस्पताल में होने के कारण भाजपा के पूर्व विधायक की रिहाई की प्रक्रिया आम कैदियों से अलग रही और जेल अधीक्षक ने सीधे अस्पताल पहुंचकर खुद कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हें रिहा किया।

चैंपियन ने रिहाई के बाद पत्रकारों से कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और उनके साथ न्याय करने के लिए अदालत का शुक्रिया अदा करते है। रिहाई के बाद बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों के साथ चैंपियन हूटर बजाती हुई कई गाड़ियों के काफिले में रवाना हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़