दिल्ली के बवाना में खाली पड़ी इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

collapses
प्रतिरूप फोटो
ANI

घटना के बाद दमकल की चार गाड़ियां और दो एंबुलेंस तैनात की गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के ढह जाने के बारे में अपराह्न दो बजकर 41 मिनट पर सूचना मिली।

बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में आग से प्रभावित एक खाली इमारत बृहस्पतिवार को ढह गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तीन मंजिल वाली इस इमारत में पिछले साल आग लग गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि बवाना सेक्टर 4 स्थित यह इमारत तब से खाली थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘इमारत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी और आज (बृहस्पतिवार) ढह गई। इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही जान-माल का कोई नुकसान हुआ।’’

उन्होंने बताया कि घटना के बाद दमकल की चार गाड़ियां और दो एंबुलेंस तैनात की गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के ढह जाने के बारे में अपराह्न दो बजकर 41 मिनट पर सूचना मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़