नोएडा में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू, संक्रमण के चार नए मामले

Vaccination of Covid-19

नोएडा में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू किया गया है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स तथा सेक्टर-63 स्थित एसजेएम अस्पताल में टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में से दो सरकारी तथा एक निजी केंद्र है।

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के टीकाकरण के बाद सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ। दूसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका दिया गया। गौतमबुद्ध नगर में टीकाकरण के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स तथा सेक्टर-63 स्थित एसजेएम अस्पताल में टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में से दो सरकारी तथा एक निजी केंद्र है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के इस आइलैंड पर 74 साल में पहली बार बना पोलिंग बूथ

सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीके लगाए जाएंगे, जबकि सेक्टर-63 स्थित एसजेएम में टीकाकरण के लिए लोगों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के चार नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,540 हो गयी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। विभिन्न अस्पतालों में 70 मरीजों का उपचार चल रहा है। दोहरे ने बताया कि जनपद में 25,376 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़