Tamil Nadu से सबरीमाला जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन चाय बागान में पलटा, आठ घायल

ditch
प्रतिरूप फोटो
ANI

तमिलनाडु के श्रद्धालु पड़ोसी पथनमथिट्टा जिले में स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना कुमिली के पास शंकरगिरी में हुई और घटना के समय वाहन में 26 तीर्थयात्री सवार थे।

तमिलनाडु से सबरीमाला जा रहे तीर्थयात्रियों का एक वाहन बृहस्पतिवार तड़के केरल के इडुक्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम आठ श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के श्रद्धालु पड़ोसी पथनमथिट्टा जिले में स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना कुमिली के पास शंकरगिरी में हुई और घटना के समय वाहन में 26 तीर्थयात्री सवार थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे ‘गूगल मैप’ की मदद से यात्रा कर रहे थे और संभवत: घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने पीटीआई-को बताया, ‘‘जब वाहन एक घुमावदार मोड़ पर मुड़ रहा था तब चालक ने अचानक उस पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन बगल के चाय बागान में पलट गया।’’ उन्होंने बताया कि कम से कम आठ श्रद्धालुओं को चोटें आईं और उनमें से एक की हालत गंभीर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़