हुनर हाट पहुंचे उप राष्ट्रपति, कारीगरों और दस्तकारों से बातचीत की

vice-president-arrived-at-hunar-haat-interacted-with-artisans-and-artisans
कौशल को काम विषय पर आधारित यह हुनर हाट 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है जहां देश भर के हुनर के उस्ताद दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं । इनमे 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।

नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित हुनर हाट का बृहस्पतिवार को दौरा किया और देश भर से आये कारीगरों एवं दस्तकारों से बातचीत की। उप राष्ट्रपति के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू और उनकी पत्नी ऊष्मा ने हुनर हाट का दौरा किया और कारीगरों, शिल्पकारों एवं दस्तकारों के साथ बातचीत की। उप राष्ट्रपति के साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि कौशल को काम विषय पर आधारित यह हुनर हाट 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है जहां देश भर के हुनर के उस्ताद  दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं । इनमे 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं। नकवी का कहना है कि पिछले लगभग तीन वर्षों में हुनर हाट के माध्यम से लगभग तीन लाख दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराये गए हैं। इनमे बड़ी संख्या में देश भर की महिला दस्तकार भी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोदी का मिशन बिहार, अचानक ‘हुनर हाट’ पहुंच लिया लिट्टी-चोखे का स्वाद

इससे पहले दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुडुचेरी, इंदौर आदि स्थानों पर हुनर हाट आयोजित किए जा चुके हैं। अगले  हुनर हाट  का आयोजन रांची में 29 फरवरी से 8 मार्च, 2020 तक और फिर चंडीगढ़ में 13 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक किया जाएगा। आने वाले दिनों में  हुनर हाट  का आयोजन गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अजमेर आदि में किया जायेगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़