केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा का वीडियो वायरल, राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का’ कहते हुए नजर आए

Ajay Mishra
ANI

टिकैत ने धरना प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि किसानों को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि तिकोनिया कांड को लेकर ‘टेनी’ की बर्खास्तगी के साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कानून भी किसानों का एक बड़ा मुद्दा है।

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अपने बेटे की कथित संलिप्तता को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत को ‘‘दो कौड़ी का’’ बताते हुए नजर आ रहे हैं। तिकोनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की बर्खास्तगी समेत विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसानों ने गत बृहस्पतिवार को सुबह से राजापुर मंडी समिति परिसर में 75 घंटे लंबा धरना आयोजित किया था। इसमें राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे। टिकैत ने धरना प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि किसानों को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि तिकोनिया कांड को लेकर ‘टेनी’ की बर्खास्तगी के साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कानून भी किसानों का एक बड़ा मुद्दा है। अपने समर्थकों को दिए गए भाषण के एक वीडियो में, मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने समर्थकों से कहा, ‘‘आपने मुझे जो ताकत दी है, उससे मुझे आत्‍मविश्‍वास आया है और मैं यही कहूंगा कि आप मुझे इसी तरह की ताकत देते रहिए...आप सबकी ताकत के बल पर चाहे जितने राकेश टिकैत आएं....., मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्‍छी तरह जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: हिरासत में लिए गए राकेश टिकैत, बोले- सरकार के इशारे पर काम कर रही पुलिस, अंतिम सांस तक जारी रहेगा संघर्ष

टिकैत पर अपने प्रहार को और तेज करते हुए ‘टेनी’ ने कहा, इसको हम लोगों ने देखा है, दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है, इसलिए इस तरह के लोगों को मैं जवाब नहीं देता।’’ वहीं मिश्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए टिकैत ने कहा कि उनकी नाराजगी स्वाभाविक है क्योंकि उनका बेटा बीते एक साल से जेल के अंदर जो है। वीडियो में मिश्रा खीरी में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहते सुनाई दे रहे हैं, इसी से उनकी (टिकैत की) राजनीति चलती है, इसी से उनकी रोजी रोटी चल रही है तो वो अपना चलाएं, समय आने पर जवाब दिया जाएगा। इतना जरूर कह सकता हूं मैंने अपने जीवन में कभी कोई गलत कार्य नहीं किया है। वीडियो में उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे समर्थकों को आश्वासन देते हुए केंद्रीय मंत्री कहते हैं, दुनिया में कोई आपको निराश नहीं कर पाएगा। राकेश टिकैत कितने भी आ जाएं। लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर खीरी से लोकसभा चुनाव जीतने वाले ‘टेनी’ ने कहा, “मान लीजिए, हम तेज रफ्तार गाड़ी से कहीं लखनऊ जा रहे हैं तो सड़क पर कई बार कुत्ते भौंका करते हैं। कई बार कुत्ते गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं, यह उनका स्वभाव होता है। उसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा। जिसका जो स्वभाव होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। लेकिन, हमारे लोगों का ऐसा स्वभाव नहीं है।” 

इसे भी पढ़ें: सरकार ने देश को अंधेरे में रखा, एमएसपी को लेकर समिति नहीं बनाना चाहती: टिकैत

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों पर भी निशाना साधते हुए वीडियो में कहा, ‘‘लोग सवाल उठाते रहते हैं। कई बेवकूफ पत्रकार भी हैं जिनका पत्रकारिता से कोई नाता नहीं है लेकिन उल्टी-सीधी बात कर वह भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हैं।’’ केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच शेर भी सुनाया- मुझको तुम बरखा न समझो, आग का दरिया हूं मैं। ये तो मजबूरी है मेरी, अपने आप में जलता हूं मैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए भाकियू नेता टिकैत ने पत्रकारों से कहा, अरे, हम तो छोटे आदमी हैं, वह बड़ा आदमी है, 50 हजार आदमी लेकर गये थे, तीन दिन तक उनके यहां पर रहे..., तो आदमी गुस्से में कुछ न कुछ तो कहेगा ही। उसका लड़का एक साल से जेल में बंद है तो आदमी गुस्सा कहां उतारेगा। उन्होंने कहा कि हमें इनके बयानों पर नहीं जाना है, हम तो जो भी काम करते हैं, जमीन पर करते हैं। एक मुक्ति अभियान सा लगा लखीमपुर में, वहां दहशत बहुत है, अबकी तीन दिन रहे, आगे 13 दिन रह लेंगे। उन्‍होंने आरोप लगाया ‘‘ वह (टेनी) गवाहों को डराने का काम करते हैं। लखीमपुर खीरी की घटना पर न्‍याय हमारी प्रमुख मांग है। कहीं भी आंदोलन होगा तो यह मांग प्रमुखता से रहेगी। ’’ गौरतलब है कि पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव जा रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध के दौरान तिकोनिया गांव में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे। इस मामले में ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा को बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़