गुजरात के छोटा उदयपुर में नाबालिग लड़की की बुरी तरह पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

gujarat

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 21 मई को छोटा उदयपुर जिले के बोदेली शहर के पास एक गांव में हुई थी। सोशल मीडिया में इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का ध्यान इस मामले पर गया।

बोदेली। गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के दूरदराज के एक गांव में कुछ दिन पहले एक लड़के के साथ चले जाने पर 16 वर्षीय एक आदिवासी लड़की की उसके पिता और स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में तीन लोगों ने कथित तौर पर बुरी तरह पिटाई की।

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे गुजरात के 1,958 निवासियों को लाया गया वापस

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 21 मई को छोटा उदयपुर जिले के बोदेली शहर के पास एक गांव में हुई थी। सोशल मीडिया में इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का ध्यान इस मामले पर गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़