विजय एक अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, नेता नहीं: Palaniswami

K Palaniswami
ANI

विजय ने पीड़ितों को सांत्वना देने के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की। अन्नाद्रमुक के नेता और कार्यकर्ता सुनामी या चक्रवात के दौरान लोगों की देखभाल करने में हमेशा आगे रहते थे।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने करूर में भगदड़ की घटना को लेकर अभिनेता से नेता बने विजय की बृहस्पतिवार को कड़ी आलोचना की और दावा किया कि उक्त हादसा योजना एवं प्रबंधन की कमी के कारण हुआ। यह विजय के खिलाफ पलानीस्वामी की पहली आलोचनात्मक टिप्पणी है।

पलानीस्वामी ने सलेम में पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘विजय एक अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन नेता नहीं।’’ उन्होंने पिछले साल 27 सितंबर को करूर में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की रैली में भगदड़ को लेकर पार्टी प्रमुख विजय पर निशाना साधा।

इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। पलानीस्वामी ने कहा कि विजय ने पार्टी की “बिना उचित योजना के आयोजित” रैली को संबोधित किया था, जिसके कारण मौतें हुईं।

उन्होंने आरोप लगाया, “विजय ने पीड़ितों को सांत्वना देने के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की। अन्नाद्रमुक के नेता और कार्यकर्ता सुनामी या चक्रवात के दौरान लोगों की देखभाल करने में हमेशा आगे रहते थे।”

पलानीस्वामी अभी तक तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को करूर भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराते आए थे। उनका आरोप था कि खराब सुरक्षा इंतजामके कारण यह घटना घटी, क्योंकि विजय एक लोकप्रिय अभिनेता हैं और उनके कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ना तय है। उन्होंने कहा था, “लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करना राज्य सरकार और पुलिस का कर्तव्य है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़