उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा: मेट्रो की पिंक लाइन के पांच स्टेशन बंद

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के पांच स्टेशन मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बंद हैं। इन स्टेशनों को उत्तरपूर्वी दिल्ली के इलाकों में भड़की हिंसा के मद्देनजर बंद किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद, मौजपुर बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद हैं। ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन से आगे नहीं जाएंगी।
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 25, 2020
Jaffrabad, Maujpur-Babarpur, Gokulpuri, Johri Enclave and Shiv Vihar remain closed. Trains are being terminated at Welcome metro station. https://t.co/9Pp3vTCZUw
सीएए के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों के चलते जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन रविवार को बंद किए थे लेकिन बाकी तीनों स्टेशन सोमवार को बंद किए गए। इन झड़पों में एक हेड कांस्टेबल समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। सोमवार को हुई हिंसा में अर्द्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के कई कर्मियों समेत कम से कम 50 लोग घायल हो गए।
अन्य न्यूज़