Visakhapatnam Indus Hospital Fire | अस्पताल के व़ॉर्ड में भर्ती थे 50-60 मरीज, अचानक लगी भीषण आग, चारों तरह मची अफरातफरी | Video

Indus Hospital Fire
ANI
रेनू तिवारी । Dec 14 2023 3:18PM

जंक्शन स्थित इंडस हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसा अस्पताल की दूसरी मंजिल पर हुआ। कई मरीज डर कर भाग गये। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कुछ मरीज आग में फंसे हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के इंडस हॉस्पिटल में गुरुवार को आग लग गई। कथित तौर पर आग बंदरगाह शहर के जगदम्बा सर्कल स्थित अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना के वक्त अस्पताल में करीब 50-70 मरीज मौजूद थे और उन सभी को बाहर निकाल लिया गया। 40 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Mumbai: Lokmanya Tilak Terminus station पर लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया


विजाग के जगदम्बा जंक्शन पर भीषण आग लगने की घटना घटी

जंक्शन स्थित इंडस हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसा अस्पताल की दूसरी मंजिल पर हुआ। कई मरीज डर कर भाग गये। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कुछ मरीज आग में फंसे हुए हैं। मामले की जानकारी होते ही दमकलकर्मी अस्पताल पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया गया है कि कई मरीजों को आपातकालीन रास्ते से बाहर लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर में लगी। सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर रविशंकर घाटना स्थल पर पहुंचे। रविशंकर अय्यनार के हवाले से कहा "विशाखापत्तनम के इंडस हॉस्पिटल में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। वहां करीब 50-70 मरीज थे। हमने उन सभी को बाहर निकाल लिया है। वहां कोई नहीं है। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस आयुक्त (सीपी), उन्होंने आगे कहा, ऐसा लगता है कि यह ऑपरेशन थिएटर से है। हम जांच करेंगे और सच्चाई का पता लगाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War | युद्धविराम के बढ़ते दबाव के बीच नेतन्याहू ने कहा, युद्ध में जीत तक 'हमें कोई नहीं रोकेगा'

40 मरीजों को अस्पताल से बाहर लाया गया

करीब 40 मरीजों को अस्पताल से बाहर लाया गया और उन्हें एंबुलेंस से अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। वे चारों दमकल गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। इंडस हॉस्पिटल का पूरा परिसर घने धुएं में डूबा हुआ था। इससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। अधिकारियों ने अस्पताल के आसपास की दुकानें बंद कर दी हैं। पुलिस ने घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस घटना की पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़