पिछले नौ वर्षों में रोजगार के कई अवसर सृजित हुए : VK Singh

VK Singh
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र केवल चार फीसदी नौकरियां देता है, जबकि 96 फीसदी रोजगार निजी क्षेत्र और स्वरोजगार से आता है। सिंह ने कहा कि ‘यूनिकॉर्न फर्म’ की संख्या के मामले में भारत तीसरे और स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है।

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने सोमवार को दावा किया कि पिछले नौ वर्षों में देश के चहुंमुखी विकास से कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास और समाज कल्याण के कार्यों को रेखांकित करने के लिए रांची आए सिंह ने कहा, ‘‘सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन रोजगार के कई अवसर सृजित हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र केवल चार फीसदी नौकरियां देता है, जबकि 96 फीसदी रोजगार निजी क्षेत्र और स्वरोजगार से आता है। सिंह ने कहा कि ‘यूनिकॉर्न फर्म’ की संख्या के मामले में भारत तीसरे और स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की अर्थव्यवस्था छह प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रही है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में कई गुना इजाफा हुआ है। देश को 1947 से अब तक 950 अरब डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है। कुल एफडीआई में से 532 अरब डॉलर पिछले आठ वर्षों में हासिल हुए हैं।’’ सिंह ने कहा कि निवेश 162 देशों से आया है। उन्होंने कहा, ‘‘निवेश एक या दो राज्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के 31 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में आया है। निवेश 61 विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है।’’ सिंह ने कहा कि 2070 तक युवा आबादी के प्रतिशत के लिहाज से भारत दुनिया का सबसे युवा देश होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यदि युवा आबादी को उचित कौशल विकास और शिक्षा प्रदान की जाती है, तो भारत दुनिया की संपूर्ण मानव संसाधन जरूरतों का स्रोत होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़