राजस्थान का वांछित बदमाश अमेरिका में गिरफ्तार: पुलिस

Policemen
Creative Common

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, राजस्थान की सूचना पर सीबीआई की इन्टरपोल शाखा के माध्यम से अमेरिकी एजेंसियों को सूचित करने पर अमित को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि उसको भारत लाने के प्रयास जारी हैं।

राजस्थान में कई आपराधिक मामलों में वांछित एक गैंगस्टर को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया है और उसे भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) दिनेश एम.एन. ने यहां बताया कि लॉरेन्स विश्नोई गिरोह के सक्रिय गैंगस्टर और इस समय रोहित गोदारा गिरोह से संबंध रखने वाले अमित शर्मा उर्फ जैक पण्डित को अमेरिका में पकड़ लिया गया है।

उन्होंने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, राजस्थान की सूचना पर सीबीआई की इन्टरपोल शाखा के माध्यम से अमेरिकी एजेंसियों को सूचित करने पर अमित को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि उसको भारत लाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि यह बदमाश गंगानगर जिले के मटीली राठान थाने के एक गांव का रहने वाला है और कई प्रकरणों में वांछित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़