दिल्ली-NCR में बदला मौसम, धूल भरी आंधी के बाद हुई बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

rain
ANI
अंकित सिंह । May 16 2025 5:43PM

सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा शेयर किए गए विज़ुअल्स में शहर की व्यस्त सड़कों पर बारिश होती दिखाई दे रही है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के नज़ारे देखने को मिले।

शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में अचानक धूल भरी आंधी के बाद बारिश हुई, जिससे पूरा क्षेत्र धूल से ढक गया और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ तेज़ हवाएँ चलने की चेतावनी जारी की है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा शेयर किए गए विज़ुअल्स में शहर की व्यस्त सड़कों पर बारिश होती दिखाई दे रही है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के नज़ारे देखने को मिले।

इसे भी पढ़ें: 'मिशन इस्तांबुल' से पुतिन और जेलेंस्की चाहते क्या हैं? तुर्की पहुंचे रूस-यूक्रेन के प्रतिनिधी

मौसम में अचानक बदलाव से राष्ट्रीय राजधानी में धूल भरी आंधी आई, लेकिन साथ ही बढ़ती गर्मी से राहत भी मिली। आईएमडी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली (30-40 किमी/घंटा की तेज़ हवाएं) आने की संभावना है।" भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सप्ताहांत में दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Final: अब कोलकाता में ही होगा आईपीएल 2025 फाइनल! CAB ने सौंपी BCCI को अहम रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी में रातभर चली धूल भरी आंधी के बाद बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में धूल की एक मोटी परत छा गई, जिससे दृश्यता कम हो गई और वायु गुणवत्ता में गिरावट आ गई। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान से धूल पंजाब और हरियाणा होते हुए दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रही है, जो दोनों राज्यों में चल रही तेज पश्चिमी हवाओं के कारण बढ़ रही है। हालांकि, यह धूल धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रही है जिससे क्षेत्र में दृश्यता में सुधार हो रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़