दिल्ली की अनाधिकत कॉलोनियों की सीमाओं को परिभाषित करेगी वेबसाइट, हरदीप पुरी ने किया शुभारंभ

नयी दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को एक पोर्टल का शुभारंभ किया, जो दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों की सीमाओं को परिभाषित करता है और उनकी सीमाओं की वास्तविक स्थिति को इंगित करता है। इस वेबसाइट को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने तैयार किया है।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी, DMRC ने पटना मेट्रो के लिए शुरू किया प्रारंभिक काम
पुरी ने वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली सरकार जो 11 बरसों में नहीं कर पाई उसे हमने महज तीन महीनों में कर दिया।’’उन्होंने कहा कि बाशिंदों के लिये एक अन्य पोर्टल लाया जाएगा, जिसके जरिये वे लोग मालिकाना हक के लिये आवेदन कर सकेंगे।
Boundaries of unauthorised colonies are being marked on Satellite Images of 2015. Those images are being uploaded on DDA Website.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 23, 2019
A portal has been created where RWAs can post their concerns or suggestions. pic.twitter.com/6Z1sOjfyQT
अन्य न्यूज़