West Bengal मंत्रिमंडल ने ईसीएल को कोयला खदानों के लिए 30 एकड़ जमीन की मंजूरी दी

Eastern Coalfields Limited
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में करीब 30 एकड़ जमीन सोमवार को ईसीएल को आवंटित करने का फैसला किया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) को नए गड्ढों के निर्माण तथा गैर-परिचालन वाली कोयला खदानों के विस्तार के लिए जमीन देने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में करीब 30 एकड़ जमीन सोमवार को ईसीएल को आवंटित करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी ईसीएल ने राज्य सरकार से जमीन मांगी है।

इसे भी पढ़ें: West Bengal | बंगाल में यूक्रेन से भी बदतर स्थिति... शुभेंदु अधिकारी ने अवैध पटाखा विस्फोटों को लेकर टीएमसी सरकार पर बोला तीखा हमला

कानून मंत्री मलय घटक ने बताया कि पान्डवेश्वर में दलुरबंद, जमुरिया में केंदा, रानीगंज, दमोलिया और दलोरा में ऐसी छह खदानों को फिर से खोलने के लिए ईसीएल को जमीन दी जाएगी जिनमें काम नहीं हो रहा था। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने मालवाहक गलियारा परियोजना के लिए पूर्वी रेलवे को करीब चार एकड़ जमीन देने का भी फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़