प.बंगाल : रत्न-संबंधी विदेशी मुद्रा जांच के सिलसिले में ईडी ने कोलकाता में छापेमारी की

ED raid
ANI

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इस मामले के सिलसिले में कोलकाता में एक एजेंट के आवास और कार्यालय पर तलाशी अभियान जारी है। हमारे अधिकारी विभिन्न दस्तावेजों और रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रत्नों की बिक्री के जरिए कथित विदेशी मुद्रा गबन की जांच के सिलसिले में बुधवार को कोलकाता में दो जगहों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने सॉल्ट लेक के सीएफ ब्लॉक स्थित एक रत्न एजेंट के आवास पर छापा मारा और कोलकाता में किरण शंकर रॉय रोड स्थित उसके कार्यालय का भी दौरा किया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इस मामले के सिलसिले में कोलकाता में एक एजेंट के आवास और कार्यालय पर तलाशी अभियान जारी है। हमारे अधिकारी विभिन्न दस्तावेजों और रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं।’’

लगभग एक महीने पहले इस तरह के आरोप सामने आए थे कि सस्ते रत्न अत्यधिक ऊंची कीमतों पर बेचे जा रहे हैं। बाद में लगभग 350 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले के आरोप सामने आए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने कई शहरों में अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी मुद्रा गबन में शामिल सभी लोगों की पहचान करने के लिए यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि यह रैकेट कैसे काम करता था, साथ ही धन के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़