West Bengal : मां से किये वादे को पूरा करने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह

Pawan Singh
प्रतिरूप फोटो
X

हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से या किस राज्य से और किस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं अपनी मां, अपने समाज और लोगों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा।

लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उम्मीदवार घोषित किये जाने के एक दिन बाद चुनाव लड़ने में असमर्थता जताने वाले भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह ने बुधवार को अपना रुख बदलते हुए कहा कि वह अपनी मां से किये गये वादे का सम्मान के कारण मैदान में उतरेंगे।

सिंह ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से या किस राज्य से और किस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं अपनी मां, अपने समाज और लोगों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा।

उन्होंने कहा, मैं सभी से आशीर्वाद और सहयोग चाहता हूं। सिंह ने हालांकि आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया। सिंह की उम्मीदवारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि उनके कुछ गानों में महिलाओं को लेकर असभ्य बातें कही गयी थीं। भाजपा ने सिंह को अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था, जो आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़