West Bengal: सिग्नल प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 22 2023 12:47PM
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में सुबह करीब छह बजे सिग्नल प्रणाली में तकनीकी खराबी का पता चला और सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर इस खराबी को आंशिक रूप से ठीक कर दिया गया।
कोलकाता। पूर्वी रेलवे के सियालदह-नैहाटी और नैहाटी-बंदेल रेल खंड पर सोमवार को सुबह सिग्नल प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में सुबह करीब छह बजे सिग्नल प्रणाली में तकनीकी खराबी का पता चला और सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर इस खराबी को आंशिक रूप से ठीक कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अचानक बिगड़ी तबीयत, सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया
सप्ताह के पहले ही दिन ट्रेन सेवा बाधित होने से काम पर जाने वाले कई लोगों को असुविधा हुई। मित्रा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण लंबी दूरी की सात और 20 ईएमयू लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि रेल सेवा को पूरी तरह से बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़