'सिद्धू मूसेवाला की हत्या की हो CBI या NIA जांच', शक्तिसिंह गोहिल ने पूछा- किस आधार पर हटाई गई सुरक्षा ?

Shaktisinh Gohil
ANI Image

कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आज जो कुछ भी हुआ वह सरकार (पंजाब सरकार) की अपनी गलती और पब्लिसिटी स्टंट की वजह से हुआ। इसके कारण देश का एक युवा प्रतीक, जिसने न सिर्फ अपने गांव बल्कि पंजाब और हमारे देश का भी नाम रोशन किया, उसकी जान चली गई।

चंडीगढ़। पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सूबे की सियासत गर्मा गयी है। प्रदेश की भगवंत मान सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। इसी बीच कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच की मांग की है। इस दौरान उन्होंने भगवंत मान सरकार से सीधा सवाल पूछा कि हमें बताया जाए कि किसी आधार पर सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: कनाडा के मशहूर रैपर ड्रेक ने सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि, पोस्ट की भावुक तस्वीर 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आज जो कुछ भी हुआ वह सरकार (पंजाब सरकार) की अपनी गलती और पब्लिसिटी स्टंट की वजह से हुआ। इसके कारण देश का एक युवा प्रतीक, जिसने न सिर्फ अपने गांव बल्कि पंजाब और हमारे देश का भी नाम रोशन किया, उसकी जान चली गई।

इसी बीच कांग्रेस सांसद ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर सीबीआई या एनआईए जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सीबीआई या एनआईए इसकी जांच करे। हम चाहते हैं कि सरकार हमें बताए कि किस आधार पर सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाई गई? हम चाहते हैं कि सीधे हत्यारों और साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा मिले। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने भगवंत मान सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- AAP के सत्ता में आने के बाद पंजाब में हुई 90 लोगों की हत्या 

सरकार को बर्खास्त करने की उठी मांग

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और भगवंत मान सरकार को बर्खास्त करने और मामले की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की। सिद्धू मूसेवाला जो एक कांग्रेस नेता भी थे उनकी पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़