4000 KM तक...चीन पर ऐसा क्या बोलने लगे राहुल गांधी? लोकसभा अध्यक्ष ने बीच में टोकते हुए- जो कह रहे हैं...

Rahul
Sansad TV
अभिनय आकाश । Feb 3 2025 3:35PM

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसका खंडन किया है और सेना ने प्रधानमंत्री का खंडन किया है कि चीन हमारे क्षेत्र के 4000 वर्ग किमी पर बैठा है। राहुल जब बोल रहे थे तो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बीच में टोकते हुए कहा कि सदन में मनचाही बात नहीं बोल सकते हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत के अंदर इसलिए बैठा है क्योंकि मेक इन इंडिया फेल हो गया है। गांधी ने दावा किया, भारत के सेनाध्यक्ष ने कहा है कि चीनी हमारे क्षेत्र के अंदर हैं। यह एक तथ्य है। राहुल ने कहा कि चीन हमारे क्षेत्र के अंदर है इसका कारण महत्वपूर्ण है क्योंकि लोग सोचते हैं कि युद्ध सेनाओं और उनके हथियारों के बीच लड़े जाते हैं। लेकिन सच तो यह है कि युद्ध औद्योगिक प्रणालियों द्वारा लड़े जाते हैं। असल बात यह है कि चीन के पास एक औद्योगिक प्रणाली है जो हमारी प्रणाली से कहीं अधिक मजबूत, बड़ी है और यही कारण है कि उनमें हमारे देश के अंदर आने की हिम्मत है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि चीन इस देश के अंदर इसलिए बैठा है क्योंकि मेक इन इंडिया विफल हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: 'मेक इन इंडिया अच्छा आईडिया लेकिन फेल हो गए मोदी, बेरोजगारी का हल भी...' Lok Sabha में सरकार पर राहुल का वार

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसका खंडन किया है और सेना ने प्रधानमंत्री का खंडन किया है कि चीन हमारे क्षेत्र के 4000 वर्ग किमी पर बैठा है। राहुल जब बोल रहे थे तो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बीच में टोकते हुए कहा कि सदन में मनचाही बात नहीं बोल सकते हैं। ये गंभीर मामला है। फॉरेन पॉलिसी और बॉर्डर मुद्दे पर ऐसे मजाक वाली बात नहीं कर सकते हैं। फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस पर कहा कि आप सदन में जो बोल रहे हैं उसका सबूत आपको पेश करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya में दलित महिला की ‘क्रूर’ हत्या का मुद्दा गरमाया, Rahul Gandhi ने योगी सरकार पर साधा निशाना

राहुल ने कहा कि लोग एआई के बारे में बात करते हैं, लेकिन यह समझना महत्वपूर्ण है कि एआई अपने आप में बिल्कुल अर्थहीन है क्योंकि एआई डेटा के शीर्ष पर काम करता है। डेटा के बिना, एआई का कोई मतलब नहीं है। गांधी ने कहा कि अगर हम आज डेटा को देखें, तो एक चीज है जो बहुत स्पष्ट है। दुनिया में उत्पादन प्रणाली से निकलने वाले डेटा का हर एक टुकड़ा। इस फोन को बनाने में जिस डेटा का इस्तेमाल किया गया, उस डेटा का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कार बनाने में किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़