Mumbai 26/11: कसाब को क्लीन चिट देकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? उज्जवल निकम ने पूरे मामले पर क्या कहा

Kasab
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 6 2024 1:42PM

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार पर उज्ज्वल निकम को राष्ट्र-विरोधी कहा और उन पर यह जानकारी छिपाने का आरोप लगाया कि 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ता के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे कसाब की गोली से नहीं मरे थे, बल्कि आरएसएस से जुड़े एक पुलिसकर्मी की गोली से मरे थे। वडेट्टीवार ने कहा कि निकम ने बिरयानी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को बदनाम किया। क्या कोई कसाब को बिरयानी देगा?

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय वड्डेटीवार ने कुछ ऐसा बयान दे दिया कि वो विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने मुंबई में 26/11 हमले को याद करते हुए भाजपा के प्रत्याशी उज्जवल निकम और अजमल कसाब पर कुछ बाते कहीं हैं। मीडिया से बात करते हुए वड्डेटीवार ने यहां तक कह दिया कि शहीद हेमंत करकरे की मौत कसाब की बंदूक की गोली से नहीं बल्कि आरएसएस के वफादार पुलिस अधिकारी की बंदूक से चलाई गई गोली से हुई थी। कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार ने ये बयान मराठी में दिया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता ने उज्ज्वल निकम को नामांकित करने के लिए बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। आपको बता दें कि निकम 26/11 मामले के मुकदमे के मामले में सरकारी वकील थे, जिसमें अजमल कसाब को मौत की सजा दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

कसाब की गोली से नहीं मरे करकरे? 

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार पर उज्ज्वल निकम को राष्ट्र-विरोधी कहा और उन पर यह जानकारी छिपाने का आरोप लगाया कि 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ता के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे कसाब की गोली से नहीं मरे थे, बल्कि आरएसएस से जुड़े एक पुलिसकर्मी की गोली से मरे थे। वडेट्टीवार ने कहा कि निकम ने बिरयानी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को बदनाम किया। क्या कोई कसाब को बिरयानी देगा? बाद में उज्जवल निकम ने इसे स्वीकार किया कि वह कैसा वकील है, देशद्रोही है जिसने अदालत में गवाही भी नहीं दी? मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे की जिस गोली से मौत हुई, वह कसाब की बंदूक से नहीं, बल्कि उस समय आरएसएस के प्रति वफादार एक पुलिस अधिकारी की बंदूक से चली थी। अगर बीजेपी ऐसे गद्दार को टिकट दे रही है जिसने ये सच कोर्ट से छुपाया तो सवाल ये उठता है कि बीजेपी इन गद्दारों का समर्थन क्यों कर रही है? उनके आरोप पूर्व पुलिस महानिरीक्षक और महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हसन मुश्रीफ के भाई एसएम मुश्रीफ द्वारा लिखित पुस्तक हू किल्ड करकरे पर आधारित थे। वडेट्टीवार ने कहा कि 26/11 हमले के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने यहां तक ​​कहा था कि अजमल कसाब को फांसी देना कोई बड़ी बात नहीं है और इसका श्रेय लेने की जरूरत नहीं है। यहां तक ​​कि एक तहसील स्तर का बेलआउट वकील भी कसाब को फांसी दिला सकता था। कसाब आतंकवादी था, फाँसी निश्चित थी। निकम का स्तर देशमुख ने भांप लिया था।  मुझे अब और कहने की जरूरत नहीं है। अगर वो बोलेंगे तो मैं और भी बोलूंगा। मेरे पास उसके बारे में सारी जानकारी है। मैंने जो कुछ भी कहा है वह एसएम मुश्रीफ द्वारा लिखी गई पुस्तक के संदर्भ में है। 

इसे भी पढ़ें: Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

बीजेपी ने किया पलटवार

वडेट्टीवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निकम ने रविवार को कहा कि 'एक जिम्मेदार नेता के तौर पर विपक्षी नेता को ऐसी टिप्पणियां करने से बचना चाहिए जिससे दुश्मन देश को मदद मिल सकती है। मुझे हिटलर के शासन की याद आती है। हम भारतीय बुद्धिमान लोग हैं। निकम ने कहा कि  उन्होंने बेबुनियाद आरोप लगाया. कसाब ने न्यायिक बयान दिया था। हमने पाकिस्तान को सबूत भेजे। मकसद भ्रम पैदा करना और उज्ज्वल निकम की छवि खराब करना है। लोग 20 मई को उन्हें उनकी जगह दिखाएंगे। केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने वोट बैंक की राजनीति करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को खुश करने और पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है. महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एलओपी विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकवादियों को क्लीन चिट देकर यह साबित कर दिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने 26/11 के शहीदों और मुंबई पुलिस पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की कथित टिप्पणी की निंदा की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़