क्या होगा अमरिंदर का अगला कदम ? कांग्रेस की निगाह उन्हीं पर टिकी, जारी हो चुका है 'कैप्टन 2022' वाला पोस्टर

captain amrinder singh

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग-अलग साक्षात्कारों में 'केंद्रीय कृषि कानूनों' को लेकर भाजपा की निंदा नहीं की है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी नरेंद्र भांबरी ने उनसे जुड़ा हुआ एक पोस्टर शेयर किया।

चंडीगढ़। कांग्रेस पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बीते दिनों स्पष्ट कर दिया कि वह सिद्धू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेंगे। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू को आगे कर भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान को नजदीक लाना चाहती है कांग्रेस: अनिल विज 

अंग्रेजी समाचार पत्र 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग-अलग साक्षात्कारों में 'केंद्रीय कृषि कानूनों' को लेकर भाजपा की निंदा नहीं की है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी नरेंद्र भांबरी ने उनसे जुड़ा हुआ एक पोस्टर शेयर किया।

क्या अकेले चुनाव लड़ेंगे कैप्टन ? 

इस पोस्टर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के रवैये से नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी और सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और वह आगामी चुनाव से पहले पार्टी को बड़ा झटका दे सकते हैं।

ओएसडी नरेंद्र भांबरी के द्वारा शेयर किए गए पोस्टर का शीर्षक 'कैप्टन 2022' है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बिग बैंग की वापसी हो रही है।  इस पोस्टर के सामने आने के कुछ देर बाद कैप्टन ने बयान जारी किया कि वह नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे।

इसे भी पढ़ें: कैप्टन ने राहुल और प्रियंका को बताया अनुभवहीन, बोले- सिद्धू बना CM चेहरा तो उतारूंगा उम्मीदवार

2 अक्टूबर को होगा बड़ा ऐलान !

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पहले से ही कैप्टन की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। पिछले कुछ दिनों से कैप्टन के भाजपा नेताओं के साथ संपर्क की भी खबरें थीं। वहीं कहा जा रहा है कि कैप्टन 2 अक्टूबर को अपने आगामी भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा कि कैप्टन ने विभिन्न साक्षात्कारों में कृषि कानून को लेकर भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोले हैं। ऐसे में हम सिर्फ यह जानने के उत्सुक हैं कि वो कहां जा रहे हैं।   

इसे भी पढ़ें: सिद्धू के निकट सहयोगी को अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया 

समीकरण साधने में लगी कांग्रेस 

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि कैप्टन 2022 वाला पोस्टर यह दर्शा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह एक कैप्टन की तरह चुनाव में उतरेंगे। भले ही अब वह कांग्रेस के कैप्टन नहीं हैं। वहीं कांग्रेस सूत्र ने बताया कि पार्टी अभी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए समीकरणों को संतुलित करने की कोशिशों में जुटी हुई है ताकि आगामी चुनाव से पहले कोई भी नाराज न हों। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़