कश्मीर में शिक्षिका की मौत को लेकर सरकार पर बरसे फारुक अब्दुल्ला, पूछा- कहां है सुरक्षा ?
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि ये दिखाता है कि हमारे रियासत में कितना अमन है। वहां कितने पुलिस वालों को मारा गया, लोगों को मारा गया, मुसलमानों को मारा गया और फिर भी कहते हैं कि वहां अमन है...सुरक्षा कहां है ?
नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों को निशाने बनाए जाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसी बीच कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक महिला शिक्षिका पर गोलियां दागी। जिसके तुरंत बाद शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने पूछा कि कहां है सुरक्षा ?
इसे भी पढ़ें: ED ने फारूक अब्दुल्ला से साढ़े तीन घंटे तक की पूछताछ, JKCA से जुड़ा है मामला
निकालना पड़ेगा कोई रास्ता
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि ये दिखाता है कि हमारे रियासत में कितना अमन है। वहां कितने पुलिस वालों को मारा गया, लोगों को मारा गया, मुसलमानों को मारा गया और फिर भी कहते हैं कि वहां अमन है...सुरक्षा कहां है ? उन्होंने कहा कि बातों से कुछ नहीं बनता इन्हें कोई ऐसा रास्ता निकालना होगा जिससे ये लोगों के दिल जीत सकें और हम इस मुसीबत से निकल सकें।
नहीं मिली थी किसी प्रकार की कोई धमकी
मृतका के पति ने बताया कि अपनी पत्नी को उसके स्कूल छोड़कर मैं अपने स्कूल पहुंचा ही था कि मेरी हेडमास्टर के पास कॉल आया और मुझे बताया गया कि मेरी बेटी की तबीयत खराब है और अस्पताल जाना पड़ेगा। हम अस्पताल पहुंचे तब उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी को गोली लगी है। यह घटना स्कूल के बाहर हुई थी।
इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पंडित शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, उमर अब्दुल्ला ने कहा- हिंसा के कारण एक और घर तबाह
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की धमकी नहीं मिली थी और न ही किसी ने हमको इस बारे में बताया। हम कुलगाम में पिछले 13 साल से हैं। वह (आतंकी) सोचते हैं कि वह सिर्फ़ एक इंसान को मार रहे हैं लेकिन वह एक को नहीं पूरे परिवार को मार देते हैं। पूरा परिवार मर जाता है। पता नहीं ऐसा क्यों करते हैं।
Jammu and Kashmir | Many policemen, Kashmiri Pandits & Muslims have been killed but still, they (Govt) say there is peace...They have to find such a way through which they can win people's hearts and we can come out of this problem: National Conference chief Farooq Abdullah pic.twitter.com/hTm4eEw83h
— ANI (@ANI) May 31, 2022
अन्य न्यूज़