IPS सब जानता है...आरजी कर मामले में किस अधिकारी का जिक्र कर रहा दोषी संजय रॉय?

 Sanjay Roy
ANI
अभिनय आकाश । Jan 18 2025 7:11PM

आरोपी रॉय ने कहा कि मैं हमेशा अपने गले में रुद्राक्ष की एक चेन पहनता हूं। अगर मैंने अपराध किया होता तो मेरी चेन घटनास्थल पर ही टूट जाती। मैं यह अपराध नहीं कर सकता। अदालत ने दोषी को सूचित किया कि उसे सोमवार को सजा सुनाए जाने के दौरान बोलने की अनुमति दी जाएगी। आरोपी पर सोमवार को सुनवाई होगी। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उसकी सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा। मैंने मामले की सुनवाई के लिए 12:30 बजे का समय तय किया है। देश को झकझोर देने वाली उस चौंकाने वाली घटना के पांच महीने बाद यह फैसला सुनाया गया।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के दोषी पूर्व सिविल स्वयंसेवक संजय रॉय ने दावा किया कि उन्हें झूठा फंसाया गया है। सियालदह अदालत से बात करते हुए रॉय ने आरोप लगाया कि असली दोषियों पर मुकदमा नहीं चलाया गया। सीसीटीवी फुटेज में वह अस्पताल के सेमिनार हॉल के पास कैद हुआ था, जहां डॉक्टर का शव मिला था। रॉय ने मामले में पक्षपात का आरोप लगाया कि मुझे झूठा फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें जाने दिया जा रहा है। इसमें एक आईपीएस भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Yes Milord: दिल्ली में नहीं लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, MCD को SC की फटकार, जानें कोर्ट में इस हफ्ते क्या हुआ

आरोपी रॉय ने कहा कि मैं हमेशा अपने गले में रुद्राक्ष की एक चेन पहनता हूं। अगर मैंने अपराध किया होता तो मेरी चेन घटनास्थल पर ही टूट जाती। मैं यह अपराध नहीं कर सकता। अदालत ने दोषी को सूचित किया कि उसे सोमवार को सजा सुनाए जाने के दौरान बोलने की अनुमति दी जाएगी। आरोपी पर सोमवार को सुनवाई होगी। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उसकी सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा। मैंने मामले की सुनवाई के लिए 12:30 बजे का समय तय किया है। देश को झकझोर देने वाली उस चौंकाने वाली घटना के पांच महीने बाद यह फैसला सुनाया गया। 

इसे भी पढ़ें: Sanjay Roy convicted: कोलकाता रेप कांड... आ गया कोर्ट का बड़ा फैसला

संजय रॉय को बलात्कार के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 और हत्या के लिए धारा 66 और 103(1) के तहत दोषी पाया गया। धारा 103(1) अधिकतम मौत या आजीवन कारावास की सजा की अनुमति देती है। पीड़िता के माता-पिता ने सजा के लिए अदालत को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे न्याय में उनका विश्वास कायम रहा। कथित तौर पर फैसला सुनाए जाने पर पिता फूट-फूटकर रोने लगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़