क्या कर्नाटक से हिजाब पर प्रतिबंध हटाएगी कांग्रेस सरकार? जानें मंत्री जी परमेश्वर का जवाब

G Parameshwara
ANI
अंकित सिंह । May 24 2023 4:22PM

एमनेस्टी इंडिया द्वारा कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध को वापस लेने की मांग पर सवाल का जवाब देते हुए जी परमेश्वर कहा कि सरकार इसे भविष्य में देखेगी। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं। अभी हमें कर्नाटक के लोगों से की गई पांच गारंटियों को पूरा करना है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से लगभग एक साल पहले, सत्तारूढ़ प्रतिष्ठान (भाजपा सरकार) द्वारा राज्य के शिक्षा संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने से हिजाब विवाद शुरू हो गया था। अब जब से कर्नाटक में सरकार बदली है और कांग्रेस सत्ता में आई है, कई वर्ग प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं। इन सब के बीच कर्नाटक के मंत्री डॉ जी परमेश्वर का बयान सामने आया है। एमनेस्टी इंडिया द्वारा कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध को वापस लेने की मांग पर सवाल का जवाब देते हुए जी परमेश्वर कहा कि सरकार इसे भविष्य में देखेगी। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं। अभी हमें कर्नाटक के लोगों से की गई पांच गारंटियों को पूरा करना है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचेंगे सिद्दरमैया और शिवकुमार, कांग्रेस आलाकमान से मंत्रिमंडल विस्तार पर करेंगे चर्चा

5 फरवरी, 2022 को कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि शिक्षण संस्थानों में ड्रेस अनिवार्य रूप से पहनी जानी चाहिए और हिजाब पहनने के लिए कोई अपवाद नहीं बनाया जा सकता है। इस कदम से मुस्लिम समुदायों में भारी आक्रोश पैदा हुआ। बाद में मामला कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा। 15 मार्च को कर्नाटक उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ द्वारा एक आदेश पारित किया गया था, जिसने 5 फरवरी के सरकारी आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। हालांकि, अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया है। कांग्रेस सत्ता में आई। इसके बाद, कर्नाटक में प्रतिबंध को हटाने की मांग तेज हो गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़