किसानों को अभी करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार, ठाकरे जल्द उठाएंगे ठोस कदम

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के किसानों के लिए ठोस कदम उठायेगी और ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करेगी कि कोई भी भयभीत महसूस नहीं करे। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले ठाकरे ने दक्षिण मुंबई के सहयाद्री गेस्ट हाउस में कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट के पहले फैसले में छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रायगढ़ किले के पुनरूद्धार के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यदि हम वास्तविकता जानेंगे तो हम अच्छा काम कर सकते हैं। हमने जानकारी मांगी है। किसानों को सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला। हम किसानों की ठोस मदद करना चाहते हैं।’
इसे भी पढ़ें: शिवसेना को ''रिमोट कंट्रोल'' से CM की कुर्सी तक पहुंचाने वाले उद्धव
उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य में ऐसा माहौल सुनिश्चित करना चाहते हैं जहां कोई भी आतंकित महसूस नहीं करेगा।’’ ठाकरे के मीडिया से बात करते समय उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी छगन भुजबल, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट और नितिन राउत भी थे।
"कर्जमाफी, पीकविमा योजना, प्रधानमंत्री सन्मान योजना हा एकूणच जो काही घोषणांचा कारभार आहे, तो घोषणांपुरता मर्यादित न ठेवता मला शेतकऱ्यांच्या हातामध्ये प्रत्यक्षामध्ये त्यांचे हक्काचे पैसे द्यायचे आहेत आणि ते आमचे मंत्रिमंडळ देईल."
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) November 28, 2019
-@CMOMaharashtra pic.twitter.com/r2pxFgmDNa
अन्य न्यूज़