शराब मामला: भू-राजस्व मंत्री ने तेजस्वी से पूछा, ...क्या आप इस्तीफा देंगे ? इसमें मेरी क्या गलती है

Tejashwi Yadav

नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय ने साफ शब्दों में भाई के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर मेरे भाई के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर वह जांच में दोषी पाया जाता है तो उसे जेल भेजा जाना चाहिए।

पटना। बिहार के मुजफ्फरनगर की स्कूल में शराब मिलने के मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई आरोप लगाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर के जिस स्कूल से शराब बरामद हुई है वो स्कूल भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय की है। हालांकि रामसूरत राय ने विपक्षी नेता के इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि यह जमीन उनके भाई की है। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- बिहार में लगातार बढ़ रहा भ्रष्टाचार 

नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय ने साफ शब्दों में भाई के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रामसूरत राय ने कहा कि अगर मेरे भाई के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर वह जांच में दोषी पाया जाता है तो उसे जेल भेजा जाना चाहिए। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इसमें मेरी क्या गलती है। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि आपके पिताजी (लालू प्रसाद यादव) जेल में हैं तो क्या आप इस्तीफा दे देंगे ? और अगर तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज होता है तो क्या तेज प्रताप इस्तीफा देंगे ?

तेजस्वी ने नीतीश को घेरा

राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कुछ तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी खुलेआम शराब तस्करी कांड में फंसे अपने मंत्री को बचा शराबबंदी की नौटंकी रच पूरे राज्य को गुमराह कर रहे हैं। हमने सबूत सहित मंत्री के कारनामों का खुलासा किया है ? क्या खुलासे के बाद भी कुर्सी खातिर नैतिकता त्याग लोकलाज बेच मुख्यमंत्री जी अब भी मंत्री जी को बचाएंगे ?

इसे भी पढ़ें: बिहार के मंत्री शराब कारोबार में लिप्त, नीतीश असहाय: तेजस्वी यादव 

सदन में क्यों नहीं थे नीतीश कुमार ?

इतना ही नहीं बाद में तेजस्वी यादव ने बाद में समाचार एजेंसी से बातचीत में आरोप लगाया कि मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ हमारे पास जो सबूत है वो हमें विधानसभा में रखने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि सरकार में डर है। ये साजिश नीतीश जी की रणनीति है। नीतीश जी सुबह से गायब हैं, वह सदन में क्यों नहीं थे ? भाजपा के लोग लोकतांत्रिक ढंग से सदन नहीं चलने देना चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़