क्या नित्यानंद की टिप्पणी के लिए मोदी, शाह माफी मांगेंगे: कांग्रेस

Will Modi, Shah apologise for Bihar BJP chiefs comment: Congress

कांग्रेस ने बिहार भाजपा के प्रमुख के एक बयान को लेकर आज सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथवा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इस टिप्पणी पर माफी मांगेंगे।

कांग्रेस ने बिहार भाजपा के प्रमुख के एक बयान को लेकर आज सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथवा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इस टिप्पणी पर माफी मांगेंगे। बिहार भाजपा प्रमुख ने कहा था कि प्रधानमंत्री के खिलाफ उठने वाली किसी भी अंगुली या हाथ को काट दिया जायेगा। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया के एक वर्ग पर भी प्रहार किया और सवाल किया कि क्या बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानन्द की सोमवार को गयी टिप्पणी पर क्या ‘‘भक्त चैनल’’ चर्चा करवायेंगे।

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदीजी से सवाल करने के लिए क्या अब हाथ एवं अंगुलियां काटी जाएंगी? क्या अमित शाह अपने बिहार भाजपा प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने की साहस दिखाएंगे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या मोदीजी, अमित शाह माफी मांगेंगे? क्या भक्त चैनल इस पर चर्चा करवाएंगे?’’ राय ने एक समारोह में सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री एक गरीब आदमी के बेटे हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘‘उन पर उठने वाली किसी भी अंगुली या हाथ को या तो तोड़ दिया अथवा काट दिया जाएगा।’’

मंगलवार को उन्होंने इस टिप्पणी से किसी के आहत होने पर गहरा खेद व्यक्त किया था और कहा था कि वह इसे वापस लेते हैं। राय ने पटना में कहा था, ‘‘मैंने अपनी भावनाओं को प्रगट करने के लिए मुहावरे का इस्तेमाल किया था। मेरे शब्दों को सीधा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। बहरहाल, यदि इससे किसी को ठेस लगी है तो मैं गहरा खेद व्यक्त करता हूं और अपनी टिप्पणी को वापस लेता हूं।’'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़