नेपाल के मशहूर पब में राहुल और इधर बड़ा खेल करने की तैयारी में बीजेपी, क्या अमेठी की कहानी वायनाड में भी दोहराई जाएगी?

rahul
अभिनय आकाश । May 3 2022 3:43PM

गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से राहुल को धूल चटाने वाली स्मृति ईरानी वायनाड के दौरे पर हैं। केरल का वायनाड राहुल का संसदीय क्षेत्र है। ऐसे में चर्चा चल पड़ी कि क्या यहां से भी राहुल गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र से हटाने की तैयारी बीजेपी की तरफ से की जा रही है।

आज सुबह से ही एक 23 सेकेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेपाल के मशहूर पब में अपनी महिला मित्र के साथ नजर आए। जिसको लेकर बाद में खबर आई कि वो अपनी एक फ्रेंड की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए है। लेकिन आज एक और खबर जिसको लेकर उतनी ज्यादा चर्चा नहीं हुई वो है गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से राहुल को धूल चटाने वाली स्मृति ईरानी वायनाड के दौरे पर हैं। केरल का वायनाड राहुल का संसदीय क्षेत्र है। ऐसे में चर्चा चल पड़ी कि क्या यहां से भी राहुल गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र से हटाने की तैयारी बीजेपी की तरफ से की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल की महिला मित्र के बारे में जानें, जिनकी शादी में शरीक होने गए नेपाली

जिला आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी वायनाड में हैं। आज ईरानी बीजेपी के नेताओं से मुलाकात के अलावा वो वायनाड में नीति आयोग के जिला आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में शामिल होंगी। स्मृति ईरानी दो आंगनवाड़ी और एक आदिवासी बस्ती का भी दौरा करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी ने वायनाड का दौरा बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी के कहने पर किया है। अभिनेता से नेता बने गोपी ने इससे पहले वायनाड का दौरा किया था औऱ वे जिले की आदिवासी बस्तियों और वहां के महिलाओं व बच्चों की दुर्दशा से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराना चाहते थे। 

इसे भी पढ़ें: राहुल के वायरल वीडियो पर कांग्रेस की सफाई, शादी में शामिल होना अभी भी इस देश में अपराध नहीं

क्यों है ये दौरा अहम 

लोकसभा चुनाव 2019 के उद्घोष के वक्त जब राहुल ने बड़े बेमन से 'हम सब मिलकर भाजपा को हराएंगे' कहा था तो न तो राहुल को और न ही कांग्रेस को और न ही देश को यह उम्मीद थी कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मोदी को हरा देगी। लेकिन यह सबको लग रहा था कि वो पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी। लेकिन राहुल आज तक कोई चुनाव नहीं जीतने वाली स्मृति ईरानी के हाथों अमेठी तक गंवा बैठे तो उनकी साख और साहस दोनों ने जवाब दे दिया। 1981 के बाद से ही ये सीट कांग्रेस के पास थी। लेकिन अपनी पारिवारिक सीट गंवाने के बावजूद राहुल ने केरल के वायनाड की सीट से जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल कर ली थी। स्मृति ईरानी का वायनाड जाने का प्लॉन उसी बीच बना जब राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर एक पार्टी वीडियो वायरल है।  ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेठी के बाद क्या स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र बाहर करने की योजना बना रही हैं?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़