Amethi में सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत, पति और बेटा गंभीर रूप से घायल

car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

गंभीर रूप से घायल शिव नंदन सिंह और सुनील कुमार को लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी तनुजा पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अमेठी जिले में रायबरेली-जगदीशपुर मार्ग पर थौरी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार की एक पशु से टक्कर हो जाने के बाद कार पलट गई और उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, तथा उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पु

लिस के अनुसार, रायबरेली के राणा नगर निवासी शिव नंदन सिंह (65) अपनी पत्नी उषा सिंह (59) और बेटे सुनील कुमार के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत थौरी गांव के पास उनकी कार एक पशु से टकरा गई। उसने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उन्हें जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सिकों ने उषा सिंह को मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि गंभीर रूप से घायल शिव नंदन सिंह और सुनील कुमार को लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी तनुजा पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़