पति की पिटाई से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

Dead body
Creative Common

घटना में गम्भीर रूप से घायल सीमा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था मगर नाजुक हालत के कारण उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

लखनऊ के माल क्षेत्र में शनिवार को पति द्वारा की गई पिटाई से घायल एक महिला की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि माल क्षेत्र में शनिवार को सीमा रावत नामक महिला को उसके पति रवि रावत ने आपसी कहा-सुनी के बाद मारापीटा था।

इस घटना में गम्भीर रूप से घायल सीमा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था मगर नाजुक हालत के कारण उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि आरोपी पति रवि रावत के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। मृतका के परिजन चण्डीगढ़ में रहते हैं, उन्हें सूचना दे दी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़