महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में महिला की मौत

tiger
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान मूल तालुका के नगला गांव निवासी विमला शिंदे के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि महिला सुबह के समय तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल में गई थीं, तभी एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार को बाघ के हमले में 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना एक दिन पहले जिले में बाघ के हमले में तीन महिलाओं की मौत होने के बाद सामने आई है।

अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान मूल तालुका के नगला गांव निवासी विमला शिंदे के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि महिला सुबह के समय तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल में गई थीं, तभी एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार को सिंदेवाही रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 1355 में एक बाघ के हमले में तीन महिलाओं की मौत हो गयी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़