मध्य दिल्ली में खिलौना बंदूक से धमकाकर महिला को लूटा, आरोपी गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान आनंद पर्वत के तलीवाली बस्ती निवासी सुमित के रूप में की और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में खिलौना पिस्तौल से धमकाकर एक युवती से लूटपाट करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अ

धिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब छह बजकर 30 मिनट पर उस समय हुई, जब 19 वर्षीय युवती को एक व्यक्ति ने बंदूक दिखाकर धमकाया और उसका बैग छीनकर भाग गया। उस बैग में 1,200 रुपये नकद, एक चश्मा और कुछ कार्ड थे।

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान आनंद पर्वत के तलीवाली बस्ती निवासी सुमित के रूप में की और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़