अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी में काम करने वाली महिला अपार्टमेंट में मिली मृत, गला घोंटकर की गई हत्या

murder

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी में कार्यरत महिला बेंगलुरु में अपने फ्लैट में मृत मिली है।पुलिस के मुताबिक श्रुति (35) की 2017 में अनीश नामक व्यक्ति से शादी हुई थी और दोनों व्हाइटफील्ड के नेल्लुरहल्ली में एक फ्लैट में रह रहे थे।

बेंगलुरु। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी में काम करने वाली एक महिला शहर के व्हाइटफील्ड में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई है। महिला के परिवार के सदस्यों को संदेह है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई है।

इसे भी पढ़ें: लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को बड़ी राहत, दिल्ली सरकार ने वैधता 31 मई तक बढ़ाई

उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है। पुलिस के मुताबिक श्रुति (35) की 2017 में अनीश नामक व्यक्ति से शादी हुई थी और दोनों व्हाइटफील्ड के नेल्लुरहल्ली में एक फ्लैट में रह रहे थे। बुधवार को अपार्टमेंट में उसका शव मिला और इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़