जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर महिला प्रदर्शनकारियों ने सड़क खाली किया

women-protestors-evacuate-the-road-outside-zafarabad-metro-station
[email protected] । Feb 26 2020 8:32AM

प्रदर्शनकारियों में से एक नौशाद ने कहा कि रविवार रात में हालात बिगड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर रास्ता खाली किया। क्षेत्र में मामले को बढ़ा रहे बाहरी लोगों को भी खाली करने को कह दिया गया है।

नयी दिल्ली। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने मंगलवार शाम में रास्ता खाली कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह महिलाएं शनिवार रात से यहां सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रास्ता साफ कर लिया। यहां दो दिनों से हिंसा भड़की थी।

प्रदर्शनकारियों में से एक नौशाद ने कहा, ‘‘रविवार रात में हालात बिगड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर रास्ता खाली किया। क्षेत्र में मामले को बढ़ा रहे बाहरी लोगों को भी खाली करने को कह दिया गया है।’’ सीलमपुर में मुख्य सड़क के निकट सीएए के खिलाफ चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़