अद्भुत जीत, लोगों ने राजे-रजवाड़ों, वंशवाद और जातिवाद की राजनीति को खारिज किया: जेटली

wonderful-victory-people-rejected-politics-of-kings-and-kingdoms-dynasty-and-racism-jaitley
[email protected] । May 23 2019 7:04PM

जेटली ने ट्विटर पर लिखा है कि विपक्षी दलों ने फर्जी मुद्दों को उठाया जो काम नहीं आए और अंतिम परिणाम ‘एक्जिट पोल’ के अनुमानों केही अनुरूप है।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बृहस्पतिवार को भाजपा नीत राजग की लोकसभा चुनाव में जीत को ‘अद्भुत जीत’ बताया और कहा कि लोगों ने रजवाड़ों, परिवारों और जातिवादी दलों को खारिज कर दिया है। 17वीं लोकसभा के चुनावों की मतगणना के रुझानों के मुताबिक भाजपा नीत राजग, केंद्र में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में दरार! अमरिंदर बोले- नवजोत सिंह सिद्धू मुझे रिप्लेस कर बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री

जेटली ने ट्विटर पर लिखा है कि विपक्षी दलों ने फर्जी मुद्दों को उठाया जो काम नहीं आए और अंतिम परिणाम ‘एक्जिट पोल’ के अनुमानों केही अनुरूप है।

उन्होंने लिखा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, सभी राजग और भाजपा कार्यकर्ताओं को 2019 के लोकसभा चुनाव में इस अद्भुत जीत के लिये बधाई। विकास के पथ पर अग्रसर भारत राजे-रजवाड़ों, परिवारोंऔर जाति आधारित दलों को अस्वीकार करता है।’’

इसे भी पढ़ें: गुरू की नगरी में पुरी के सामने स्थानीय कांग्रेसी की चुनौती

All the updates here:

अन्य न्यूज़