झंडेवाला देवी मंदिर में मां चंद्रघंटा हुई पूजा अर्चना, भक्तों की सभी कामनायें करती हैं पूर्ण

Jhandewala Devi temple

प्रिंट मीडिया द्वारा भी प्रतिदिन कार्यक्रमों की गतिविधियो की सूचना अपने समाचार पत्रों मे चित्रों सहित छापी जाती हैं। इसका पूरा प्रबंधन मंदिर के मीडिया सेंटर के सेवादारों द्वारा किया जाता हैं l इसके अतिरिक्त मंदिर के यूट्यूब चैनल पर दिन भर के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाता हैl

नई दिल्ली स्थित प्राचीन शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन माँ भगवती तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई। माँ चंद्रघंटा भक्तों की सभी कामनायें पूर्ण करती हैं। देश विदेश के टीवी चैनलों के प्रतिनिधि इस महोत्सव का सीधा प्रसारण करते हैं जिसे देश विदेश मे रहने वाले करोड़ो भक्त अपने घर मे बैठे अपने टेलीविज़न द्वारा माँ झंडेवाली के दर्शन करते हैं l प्रिंट मीडिया द्वारा भी प्रतिदिन कार्यक्रमों की गतिविधियो की सूचना अपने समाचार पत्रों मे चित्रों सहित छापी जाती हैं। इसका पूरा प्रबंधन मंदिर के मीडिया सेंटर के सेवादारों द्वारा किया जाता हैं l इसके अतिरिक्त मंदिर के यूट्यूब चैनल पर दिन भर के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाता हैl

इसे भी पढ़ें: अगर नवरात्रि में कर रहें हो नए घर में प्रवेश, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

मंदिर मे  प्रवेश पर कुछ प्रतिबंध होने के बावजूद  मंदिर में सारा दिन भक्तों की न टूटने वाली लाईनें लगी रहीं, शारीरिक दूरी का पालन किया गया। मंदिर मे सफाई की सुचारू व्यवस्था की गई है व निकासी द्वारों पर भक्तों को माँ का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में फूल माला व बाहरी प्रसाद नही चढाया जा रहा है। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर द्वारा संचालित 8 रथ राजधानी के विभिन्न स्थानों पर जा रहे हैं जहां क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनका पूजन किया गया झंडेवाली को अपने द्वार पर आकर भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। प्रात: व साँय की आरती व उस के पश्चात बद्री भगत वेद विद्यालय मंडोली से आऐ विधार्थियों द्वारा  प्रात: व साँय वेद मंत्रो के  पाठ किया जिस का सीधा प्रसारण मंदिर द्वारा यू ट्यूब चैनल पर किया गया। मुख्य भवन के प्रांगण में विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा माँ का गुणगान किया गया।          

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़