योगी ने सपा को बताया दंगाई प्रेमी और तमंचावादी, कहा- यूपी की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है

yogi adityanath
अंकित सिंह । Jan 21 2022 7:42PM

अपना हमला जारी रखते हुए योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश को दंगे की आग में झोंक कर यहां फिर से अराजकता का नया युग कायम करना चाहती है। अपराधियों को दिए गए विधानसभा के टिकट इनकी दंगाई मानसिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर नेताओं में वार पलटवार का दौर जारी है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है। विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के 'दंगाई प्रेमी' और 'तमंचावादी' होने की पुष्टि करती है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 'नए उत्तर प्रदेश' की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और 'दंगा मुक्त प्रदेश' 'सपा मुक्त प्रदेश' जनता का संकल्प है।

अपना हमला जारी रखते हुए योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश को दंगे की आग में झोंक कर यहां फिर से अराजकता का नया युग कायम करना चाहती है। अपराधियों को दिए गए विधानसभा के टिकट इनकी दंगाई मानसिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें फिर से सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधान सभा चुनाव-2022 में जिन्हें टिकट दिया है, उनकी ही भूमिका प्रदेश को 'दंगा प्रदेश' बनाने में थी। विकास एवं सुशासन से सामाजिक न्याय का पर्याय यह 'नया उत्तर प्रदेश' है। प्रदेश की जागरूक जनता विपक्ष की मंशा कभी पूरी नहीं होने देगी।

इसे भी पढ़ें: यूपी में भाजपा की तीसरी सूची जारी, रायबरेली से अदिति सिंह तो कन्नौज से असीम अरुण को टिकट

योगी ने बाद में एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रवाद के मूल्यों से बिना डिगे, बिना हटे व बिना रुके, वंशवादी और जातिवादी राजनीति को खारिज करते हुए, प्रदेश में 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद' की स्थापना करते हुए, भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। प्रदेश में आज सुरक्षा का बेहतर वातावरण है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की योजनाओं का लाभ सबको मिला है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ है। पूर्व की सरकारों में मुख्यमंत्री और मंत्री अपना घर बनवाते थे, लेकिन मुझे इस बात पर गौरव की अनुभूति होती है कि 'डबल इंजन' की भाजपा सरकार ने 45 लाख गरीबों के घर बनवाए हैं।

इसे भी पढ़ें: यूपी में अपने-अपने विकास कार्यों को गिना रही पार्टियां, जानें कैसा रहा है पूर्व की सरकारों का कामकाज

योगी ने जारी किया भाजपा का चुनावी गीत

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का चुनावी गीत यूपी फ‍िर मांगें भाजपा सरकार जारी किया और कहा कि जो दंगाई पिछली सरकार के संरक्षण में कभी शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे, आज उनके पोस्टर सड़कों और चौराहों पर लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,उप मुख्‍यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं डाक्टर दिनेश शर्मा तथा केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में मुख्‍यमंत्री ने भाजपा के चुनावी गीत यूपी फ‍िर मांगे भाजपा सरकार का लोकार्पण किया। भाजपा के इस प्रचार गीत के बोल हैं - प्रयागराज से मथुरा, काशी तक / लखनऊ से लेकर झांसी तक/ अयोध्या से बिठूर तक/ शहर गांव सब दूर-दूर तक/ गाजीपुर से गाजियाबाद तक/ यूपी भर में शंखनाद से सुनाई पड़ती है यही हुंकार/ यूपी फ‍िर मांगे भाजपा सरकार। इस मौके पर योगी ने कहा, जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे, आज उन दंगाइयों के पोस्टर सड़क और चौराहों पर लगे हुए हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़