शादी से इनकार करने पर युवक ने अपनी बहन को चाकू मार किया घायल, आरोपी की तलाश जारी

प्रतिरूप फोटो
Creative Image
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 6 2024 11:46AM
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की डीएम कॉलोनी में अपने मामा के मकान में रहकर एलएलबी (कानून) की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय पीड़िता को उसके मामा के बेटे ज्ञान प्रकाश (26)ने शुक्रवार शाम करीब छह बजे चाकू से गले में प्रहार कर घायल कर दिया।
बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी फुफेरी बहन (बुआ की लड़की) के गले में चाकू से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की डीएम कॉलोनी में अपने मामा के मकान में रहकर एलएलबी (कानून) की पढ़ाई कर रही 25 वर्षीय पीड़िता को उसके मामा के बेटे ज्ञान प्रकाश (26)ने शुक्रवार शाम करीब छह बजे चाकू से गले में प्रहार कर घायल कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता जालौन जिले की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि युवती और उसका ममेरा भाई ज्ञान प्रकाश एक साथ एक ही कॉलेज में कानून की पढ़ाई करते हैं। उन्होंने बताया, जांच में यह सामने आया कि आरोपी ज्ञान प्रकाश युवती से शादी करना चाहता था लेकिन युवती के इनकार करने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












