जयपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या

stabbed
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि रविवार रात अनस और उसके दोस्तों ने विपिन को उसके घर के पास पकड़ लिया। उसने बताया कि दोनों के बीच बहस हुई और इसी दौरान अनस ने विपिन पर चाकू से वार किए।

जयपुर के पालड़ी मीणा इलाके में रविवार देर रात 22 साल के एक युवक की पुरानी रंजिश के कारण चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अनस ने विपिन के सीने में चाकू से वार किए जिसके बाद विपिन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना विपिन के घर के पास हुई। उसने बताया कि आरोपी एवं पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश थी।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात अनस और उसके दोस्तों ने विपिन को उसके घर के पास पकड़ लिया। उसने बताया कि दोनों के बीच बहस हुई और इसी दौरान अनस ने विपिन पर चाकू से वार किए। उसने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़