मणिपुर के चुराचांदपुर में युवा कांग्रेस ने हिंसा प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की

Youth Congress
प्रतिरूप फोटो
PTI

अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में मई में पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद भड़की हिंसा के बाद से 180 से अधिक लोग मारे गए।

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने अपनी पार्टी के कुछ सहयोगियों के साथ शुक्रवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हिंसा प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की।

वितरित की गई सामग्रियों में दवाएं, कंबल और अन्य जरूरी शामिल थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सामग्रियां नौ राहत केंद्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचाई गईं। उनके साथ आईवाईसी के महासचिव पूर्णचंद पाधी और इसके मणिपुर प्रभारी सरिफा रहमान सहित अन्य लोग थे।

अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में मई में पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद भड़की हिंसा के बाद से 180 से अधिक लोग मारे गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़