अडाणी समूह के मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने राज निवास के निकट प्रदर्शन किया

Congress
ANI

कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच की मांग करते हुए मंगलवार को उप राज्यपाल वी के सक्सेना के आवास के निकट प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राज निवास के निकट प्रदर्शन किया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच की मांग करते हुए मंगलवार को उप राज्यपाल वी के सक्सेना के आवास के निकट प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राज निवास के निकट प्रदर्शन किया। श्रीनिवास ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार के मित्रवादी पूंजीवाद ने देश में आर्थिक संकट के हालात पैदा कर दिए हैं। आम जनता के खून-पसीने की कमाई डूब रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी खामोश हैं।’’

इसे भी पढ़ें: RSS ने Rahul Gandhi के Fascist Remark का दिया जवाब, भारत को पहले से ही हिंदू राष्ट्र भी बताया

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी ने संसद में अडाणी समूह पर लगे आरोपों पर सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं, परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया...इस मामले की जेपीसी जांच होनी चाहिए।’’ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वरुण पांडेय ने कहा कि ‘राज निवास घेराव’ के दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की और कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़