Punjab Police ने पाक के जासूसी नेटवर्क का किया भंड़ाफोड़, Jaan Mahal नामक चैनल चलाने वाला YouTuber Jasbir Singh गिरफ्तार

youtuber jasbir singh
Source: X

पंजाब डीजीपी के अनुसार, जसबीर सिंह को दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दानिश द्वारा आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई थी।

पंजाब के मोहाली स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद यह जासूसी मामले में किसी यूट्यूबर की दूसरी गिरफ्तारी है। बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क से जुड़ा आरोपी जसबीर सिंह रूपनगर जिले के महलां गांव के निवासी हैं और 'जान महल' नामक यूट्यूब चैनल चलाता है। डीजीपी के अनुसार, जसबीर सिंह कई ऐसे लोगों के संपर्क में था जो कथित रूप से पाकिस्तान से संचालित हो रहे नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। इस नेटवर्क में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है। इसके अलावा, पाकिस्तान के नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का नाम भी इस नेटवर्क में सामने आया है।

डीजीपी के अनुसार, जसबीर सिंह को दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दानिश द्वारा आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई थी। जसबीर सिंह ने 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। उसके जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तान-आधारित संपर्क नंबर पाए गए हैं, जिनका फॉरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Pakistan को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की बजाय United Nations Security Council ने उसे Taliban पर निगाह रखने की जिम्मेदारी सौंप दी

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर सिंह ने नेटवर्क से जुड़े अपने सभी संचार साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की। वह शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में भी था, जो इस नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। हम आपको बता दें कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल, मोहाली में इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है और पूरे जासूसी नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है ताकि अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा सके। डीजीपी ने कहा, “पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और राज्य की धरती पर किसी भी देशविरोधी गतिविधि को फलने-फूलने नहीं देगी।”

All the updates here:

अन्य न्यूज़