हत्या के मामले में YSRCP के सांसद अविनाश रेड्डी सीबीआई के समक्ष पेश हुए

Avinash Reddy
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
सीबीआई ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से सांसद को पहले 24 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने और समय मांगा था जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें 28 जनवरी की नई तारीख दी थी। सांसद ने कहा कि उन्हें सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस के जरिए बुलाया था।

आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई विवेकानंद रेड्डी की 2019 में हुई हत्या के मामले में कडपा से लोकसभा सदस्य अविनाश रेड्डी शनिवार को यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। सीबीआई ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से सांसद को पहले 24 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने और समय मांगा था जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें 28 जनवरी की नई तारीख दी थी। सांसद ने कहा कि उन्हें सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस के जरिए बुलाया था।

पूछताछ के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीबीआई आईओ (जांच अधिकारी) ने जो कुछ भी पूछा, मैंने उसका जवाब दिया और अपनी जानकारी के अनुसार विवरण प्रदान किया। मैं अभी विवरण का खुलासा नहीं कर सकता। उन्होंने (सीबीआई) कहा कि यदि आवश्यक होगा तो वे कुछ दिनों के बाद मुझसे फिर से पूछताछ करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने सीबीआई अधिकारियों से अपने वकीलों की मौजूदगी में पूछताछ की वीडियोग्राफी करने के लिए कहा, लेकिन एजेंसी इस पर सहमत नहीं हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (पूछताछ की ऑडियोग्राफी और वीडियोग्राफी) करने की अनुमति नहीं दी। मैंने सहयोग किया है और मैंने सभी संबंधित सवालों के जवाब दिए हैं।’’ अविनाश आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के चचेरे भाई हैं। सीबीआई ने 26 अक्टूबर, 2021 को हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था और इसके बाद 31 जनवरी, 2022 को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया। गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले 15 मार्च, 2019 की रात पुलिवेंदुला में विवेकानंद रेड्डी की हत्या कर दी गई थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़