राज कपूर के साथ कभी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं रहा: Zeenat Aman

Zeenat Aman
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अमान ने कहा कि देव आनंद ने अपनी आत्मकथा में उनके और कपूर के संबंधों के बारे में कुछ बातें बताईं। उन्होंने कहा, पूरे सम्मान के साथ, कई बार जब हम कोई घटना या किस्सा सुना रहे होते हैं, तो हम उसे दिलचस्प बनाने के लिए कुछ अंश डालते हैं।

बॉलीबुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने शुक्रवार को कहा कि दिवंगत अभिनेता देव आनंद का यह मानना ‘‘पूरी तरह गलत’’ था कि राज कपूर के साथ उनके ‘‘व्यक्तिगत संबंध’’ थे। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अमान ने कहा कि देव आनंद ने अपनी आत्मकथा में उनके और कपूर के संबंधों के बारे में कुछ बातें बताईं। उन्होंने कहा, पूरे सम्मान के साथ, कई बार जब हम कोई घटना या किस्सा सुना रहे होते हैं, तो हम उसे दिलचस्प बनाने के लिए कुछ अंश डालते हैं।

मुझे नहीं पता कि देव साहब का दृष्टिकोण क्या था लेकिन उनका दृष्टिकोण जो भी था, वह पूरी तरह से गलत था।’’ अमान ने कहा कि दिवंगत राज कपूर से मिलने का कारण यह था कि उन्होंने उन्हें सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म के लिए साइन किया था। उन्होंने कहा, मैं उनसे उनकी आने वाली फिल्म की नायिका के तौर पर मिली थी। हमारे बीच कभी भी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था, न ही उस समय या पहले या बाद में, कभी नहीं। वह अपने काम के प्रति जुनूनी थे। मैं अपने काम के प्रति जुनूनी थी।

गौरतलब है कि अपनी आत्मकथा, रोमांसिंग विद लाइफ (2007) में, देव आनंद ने लिखा था कि 1971 की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में अभिनय के दौरान उन्हें अमान से कैसे प्यार हो गया था, लेकिन फिर कपूर ने उन्हें सत्यम शिवम सुंदरम की पेशकश की और उनके करीब आ गये। जीनत ने पहले अभिनेता संजय खान से शादी की थी, और फिर उन्होंने अभिनेता मज़हर खान के साथ शादी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़