Bruce Lee Death Anniversary: बिजली से भी तेज होती थी ब्रूस ली के किक की रफ्तार, ऐसे बने मार्शल आर्ट के बेहतरीन योद्धा

Bruce Lee
Image Source: X Grok

मार्शल आर्ट के बेहतरीन योद्धा ब्रूस ली ने 20 जुलाई को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। उनमें फौलाद की तरह ताकत थी। लेकिन जब वह प्रसिद्धि के चरम पर थे, तब उनकी मृत्यु हो गई थी।

आज ही के दिन यानी 20 जुलाई को मार्शल आर्ट के बेहतरीन योद्धा ब्रूस ली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी शोहरत का यह आलम था कि यदि कोई मार्शल आर्ट में अच्छा होता था, तो उसकी तुलना ब्रूस ली से होती है। लेकिन उनकी महज 32 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मार्शल आर्ट के फेमस योद्धा ब्रूस ली के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

सैन फ्रांसिस्को में 27 नवंबर 1940 को ब्रूस ली का जन्म हुआ था। मार्शल आर्ट के इस योद्धा को उस नर्स ने यह नाम दिया था, जहां पर उनका जन्म हुआ था। ब्रूस ली की मां ने उनका नाम ली जून-फैन रखा था। जोकि एक लड़की का नाम था।

इसे भी पढ़ें: K Kamaraj Birth Anniversary: आजाद भारत के पहले किंगमेकर थे के कामराज, तीन बार बने तमिलनाडु के सीएम

करियर

बेहद कम उम्र में ही ब्रूस ली ने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। महज 18 साल की उम्र में ही उन्होंने 20 फिल्मों में एक्टिंग की थी। ब्रूस ली ने अपनी फिल्मों में कई मार्शल कलाकारों के साथ काम किया था, जोकि बाद में बहुत बड़े सितारे बन गए। इस लिस्ट में सामो हंग, चंक नोरिस, जैकी चेन और यूएन बियाओ शामिल थे। ब्रूस ली बॉक्सर मोहम्मद अली और गामा पहलवान के बहुत बड़े फैन थे। ब्रूस ली एक फाइट मोहम्मद अली के साथ भी लड़ना चाहते थे। ब्रूस ली ने अपने करियर में करीब 7 हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। जिनमें से 3 फिल्में ब्रूस ली की मौत के बाद रिलीज हुई थीं।

लोगों को हैरान कर देते थे ब्रूस ली

ब्रूस ली ने 18 साल की उम्र में वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में एडमिशल लिया। यूनिवर्सिटी की फीस भरने के लिए ब्रूस ली ने लोगों को कुंग फू सिखाना शुरूकर दिया था। साल 1962 में उन्होंने एक फाइट लड़ी थी, जिसमें महज 11 सेकेंड में अपने विरोधी को 15 पंच मारे थे। ब्रूस ली दो उंगलियों से पुश अप लगा लेते थे। ब्रूस ली के किक की रफ्तार इतनी तेज होती थी कि शूटिंग के समय एक शूट को 34 फ्रेम स्लो करना पड़ता था। 

मौत

बताया जाता है कि ब्रूस ली को पानी से बहुत नफरत थी और उनको तैरना भी नहीं आता ता। वहीं दावा किया जाता है कि ब्रूस ली की मौत की वजह भी पानी ही बना। बता दें कि 20 जुलाई 1973 को ब्रूस ली की 32 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़