नीलम शर्मा आपका यूँ ही चले जाना हर किसी को सदमा दे गया !

dd-news-anchor-neelam-sharma-profile-in-hindi
विजय शर्मा । Aug 19 2019 1:12PM

इस वर्ष मार्च में ही नीलम शर्मा को नारी शक्ति सम्मान दिया गया था। इस सम्मान के अलावा भी नीलम शर्मा को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए कई सम्मानों से नवाजा नवाजा गया था।

दूरदर्शन की पत्रकार और मशहूर एंकर नीलम शर्मा का निधन हो गया है। नीलम शर्मा दूरदर्शन का एक जानामाना चेहरा थीं, बताया जा रहा है कि वो कैंसर से पीड़ित थीं। नीलम शर्मा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की तहसील भोरंज के गांव भलवानी की थीं। भले ही उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई मगर गांव से कभी उनका नाता नहीं टूटा। करीब 15 वर्ष पूर्व जब उनसे मुलाकात हुई तो मुझे यह अहसास कतई नहीं था कि उनका भी हिमाचल प्रदेश और वह भी हमीरपुर से संबंध होगा लेकिन जब बात शुरू करते ही उन्हें बातचीत के लहजे से यह अहसास हो गया था कि मेरा संबंध भी जरूर निचले हिमाचल से है तो उन्होंने तपाक से पूछा था कि हिमाचल में कहां से हो और जब उन्हें पता चला कि हम एक जिले के ही नहीं बल्कि एक ही तहसील और वह भी करीब 15 से 20 किलोमीटर के फासले से संबंधित हैं तो उन्होंने प्रदेश और अपने जिले ही नहीं बल्कि राजनीतिज्ञों के जीवन के बारे में भी खूब बातें की थीं और उसके बाद कभी कभार उनसे बातचीत हो जाती थी।

उनका खुशहाल परिवार था और वह अपने काम के अलावा अपने परिवार को पूरी तरह समर्पित थीं। उन्हें देखकर एक शालीन एवं सम्पूर्ण भारतीय नारी की तस्वीर उभरती थी। पिछले काफी समय से उनसे बात नहीं हो पा रही थी तो चिंता थी लेकिन ऐसा कभी नहीं सोचा था कि वह एकदम इस दुनिया को ऐसे ही अचानक अलविदा रह देंगी।

इसे भी पढ़ें: शिक्षण संस्थाओं को आगे बढ़ाने में खास रूचि रखते थे बी.के. बिड़ला

नीलम शर्मा कैंसर से पीड़ित थीं। वह पिछले 20 वर्षों से दूरदर्शन से जुड़ी हुई थीं। नीलम को मार्च में ही 'नारी शक्ति' सम्मान मिला था। नीलम को इसके अलावा भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था। नीलम ने अपने 20 साल के कॅरियर में 'तेजस्विनी' से लेकर 'बड़ी चर्चा' जैसे कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया। नीलम ने 1995 में दूरदर्शन से कॅरियर की शुरुआत की थी। नीलम शर्मा पिछले 20 सालों से दूरदर्शन का हिस्सा थीं। नीलम शर्मा ने ‘बड़ी चर्चा’ और ‘तेजस्विनी’ जैसे कार्यक्रमों का काफी बेहतरीन तरीके से संचालन किया था। इन कार्यक्रमों को टीवी पत्रकारिता की दुनिया में बेंचमार्क माना जाता है। बता दें कि वह चैनल की फाउंडिंग एंकर थीं और 20 साल से ज्यादा समय से डीडी न्यूज से जुड़ी हुई थीं। उनके पति अनिल कपूर रेडियो में कार्यरत हैं।

इस वर्ष मार्च में ही नीलम शर्मा को नारी शक्ति सम्मान दिया गया था। इस सम्मान के अलावा भी नीलम शर्मा को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए कई सम्मानों से नवाजा नवाजा गया था। पिछले कई दिनों से 50 वर्षीय नीलम ब्रांको निमोनिया से पीड़ित थीं और नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। बताया जाता है कि एक महीने पहले ही पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और आखिरी स्टेज में है। तबीयत खराब होने पर पहले उन्हें एम्स में दिखाया गया था, लेकिन तब डॉक्टर बीमारी नहीं पकड़ पाए थे। नीलम शर्मा आपका यूं ही चले जाना सबको रूलाता रहेगा।

-विजय शर्मा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़