दिल्ली की जनता पर दोहरी मार, कोरोना और प्रदूषण मिलकर सांसें छीन रहे हैं
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की हवा अभी इतनी जहरीली हो चुकी है कि सांस संबंधी नई-नई बीमारियों का बहुत गंभीर खतरा हो गया है और यह कोरोना महामारी के पुनः पनपने का बडा कारण बन रहा है।
कोरोनारूपी महामारी एवं महाप्रकोप से जुड़ी हर मुश्किल घड़ी का सामना हमने भले ही मुस्कुराते हुए किया, लेकिन जाता हुआ कोरोना अधिक रूला रहा है, अधिक दुर्गम सार्वजनिक चुनौती बन रहा है। कोरोना को लेकर सरकारी घोषणा एवं आकलन भी चुनावी घोषणा पत्र की तरह लगने लगे हैं। भारत में जब कोरोना के मामले नगण्य थे, सरकारें बहुत जागरूक थीं, जब मामले चरम पर थे, सरकारें निस्तेज हो गयी थीं, यह कैसी विडम्बना एवं विरोधाभास है? देश की राजधानी दिल्ली अभी कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार से पस्त है। एक तरफ कोरोना इस सप्ताह नए-नए रेकॉर्ड बना रहा है तो दूसरी तरफ प्रदूषण पर भी रेड अलर्ट जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक बलराम भार्गव ने सितम्बर के मध्य में कहा था कि हमने कोरोना कर्व को इस तरह संभाला है कि हमारे यहां बड़े चरम की स्थिति बिल्कुल नहीं है।’ यह बयान भले ही एक राजनीतिक बयान नहीं है, भले ही इसे आत्मविश्वास के लिये दिया गया बयान कहा गया हो, लेकिन यह ज्यादा आत्मविश्वास को दर्शाता है, अतिशयोक्तिपूर्ण प्रतीत होता है क्योंकि अकेले दिल्ली में गत बुधवार को 5,673 एवं गुरुवार को 5,739 नए कोविड मरीज सामने आए। इन आंकड़ों के मध्य यह चर्चा होने लगी कि क्या दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल पड़ी है, क्या यह कोरोना के प्रति उदासीनता के कारण पनप रही भीषण लहर है, क्या यह बढ़ रहे वायु-प्रदूषण की निष्पत्ति है? हालांकि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तीसरी लहर की पुष्टि के लिए एक सप्ताह तक कोरोना के ट्रेंड पर नजर रखने की बात कहीं है।
इसे भी पढ़ें: वायु प्रदूषण के मुद्दे पर ट्रंप ने क्यों की भारत की आलोचना ? कितना होगा नुकसान ?
चिंता की बात यह है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी नित नए रेकॉर्ड बना रहा है, हवा जहरीली हो गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़े तो किसी का भी रोआं खड़ा कर देने वाले हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की हवा अभी इतनी जहरीली हो चुकी है कि सांस संबंधी नई-नई बीमारियों का बहुत गंभीर खतरा हो गया है और यह कोरोना महामारी के पुनः पनपने का बडा कारण बन रहा है। बहरहाल, ध्यान रहे कि कोरोना वायरस भी इंसान के श्वसनतंत्र को ही प्रभावित करता है। ऐसे में अगर प्रदूषण के कारण किसी व्यक्ति का श्वसनतंत्र कमजोर हुआ तो कोविड-19 महामारी होने की स्थिति में उसके जान पर खतरा कई गुना बढ़ जाता है क्योंकि महामारी से उसकी लड़ने की क्षमता बिल्कुल कम हो जाती है।
साल 2020 कोरोना की भयावह छाया में गुजरा है। विस्थापन, अपघाती मौतें, बीमारी का भय और बदतर आर्थिक हालात ने पूरी दुनिया के जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। कोरोना से डर और दहशत का माहौल थमा नहीं है। मार्च से लॉकडाउन की पटरी पर चल रहा भारत अब धीरे-धीरे भले ही सामान्य तो हो रहा है लेकिन दिल्ली सहित देश के कुछ भागों में बढ़ रहे कोरोना मामले चिन्ता का कारण बन रहे हैं, दुनिया एवं देशभर से आ रही वायु-प्रदूषण, बाजारों में बढ़ती भीड़, सामाजिक दूरी, मास्क, मौज-मस्ती के लिये बरती जा रही लापरवाही की तस्वीरें नयी आशंकाओं को जन्म दे रही हैं, कोरोना महामारी को पनपाने का बड़ा कारण बन रही हैं।
दिल्ली के आसमान पर प्रदूषण की जहरीली धुंध जानलेवा साबित हो रही है, कोरोना वायरस सांसों में प्रवेश कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर हवा में प्रदूषण की मात्रा के आंकड़े डराने वाले हैं। याद कीजिए बीता साल जब दिल्ली में सांसों का लेना मुश्किल हो गया था, स्कूल बंद हो गए थे और शहर की रफ्तार थम-सी गई थी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कोरोना काल में प्रदूषण की ये आहट ज्यादा किसे भयावह बनाती है? कोरोना को या फिर जहर भरी उस हवा को जिसे हम प्रदूषण कहते हैं और जिसे बीते 5 साल से सरकारें, न्यायपालिका रोकने के लिए हाथ-पैर मार रही हैं, लेकिन कोई कारगर उपाय नहीं कर पायी हैं। दरअसल, पहले भी कई रिपोर्ट्स में कहा जा चुका है कि विश्व की नब्बे फीसदी आबादी असुरक्षित हवा में सांस ले रही है और वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कानून लाएगी सरकार
आईआक्यू एयर के सीईओ फ्रैंक हैम्स के मुताबिक, कोरोना वायरस अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में छाया हुआ है, जबकि वायु प्रदूषण एक मूक हत्यारा है जिसके कारण एक वर्ष में लगभग 7 मिलियन से अधिक मौतें हो रही हैं। उत्तरी भारत में इस वक्त लोगों की सेहत पर दोहरा खतरा मंडरा रहा है। हर साल हवा में प्रदूषण हम सभी की सेहत के लिए एक बड़ा खतरा साबित होता है, लेकिन इस साल प्रदूषण के साथ कोरोना वायरस महामारी सेहत पर दोहरा आक्रमण कर रही है। प्रदूषण का सीधा असर दिल, फेफड़े और शरीर के बाकी अंगों पर होता है। कोरोना और प्रदूषण के इस दोहरे आक्रमण के समय में लोगों को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है। खासतौर पर उन लोगों को जिन्हें फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है या सांस लेने में तकलीफ रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण में भी शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और साथ ही प्रदूषण की वजह से भी सांस लेने में दिक्कत आएगी। आसपास के राज्यों में सर्दी और पराली के जलाने की वजह से सीओपीडी और अस्थमा के मामले बढ़ रहे हैं।
पूरे उत्तर भारत में हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। सर्दियों की शुरुआत में तापमान गिरा है और हवा की गति कम हुई है। इसके साथ ही दिल्ली के आसपास के इलाकों में पराली जलाये जाने से स्थिति बदतर होती जा रही है। पर्यावरणविद और एनसीआर की पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण की सदस्य सुनीता नारायण बताती हैं, मैं इस साल बहुत डरी हुई हूँ। कोविड-19 के साथ ये दोहरी मार हो सकती है क्योंकि वायरस हमारे फेफड़ों पर उसी तरह हमला करता है, जैसे हवा में प्रदूषण। इसलिए हमें प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। वे कहती हैं, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब या राजस्थान में हमारे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बहुत कमजोर हैं, इनके पास बहुत सीमित कर्मचारी हैं, इसलिए इनकी क्षमता बहुत कम है। हमें इन संस्थानों को सशक्त बनाने की जरूरत है। निराशाजनक स्थिति यह भी है कि दिल्ली में प्रदूषण के साथ-साथ गन्दगी भी कोरोना के लिये खतरा बनी हुई है। यहां सफाई के नाम पर बार-बार राजनीति हो रही है। ऐसा भी देखने में आ रहा है कि आम जनजीवन से जुड़ा यह मुद्दा भी राजनीति का शिकार है। दिल्ली सरकार केन्द्र को दोषी मानती है तो केन्द्र दिल्ली सरकार की अक्षमता को उजागर करती है, पिसती है दिल्ली की जनता। लेकिन कब तक? यही वजह है कि दिल्ली हाई कोर्ट को स्वयं इस मामले में कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा है। इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे से सीधे जुड़े हुए हैं।
नरेन्द्र मोदी ने धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए झाडू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन-आंदोलन का रूप दिया और कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। उन्होंने “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे।” का मंत्र भी दिया। लेकिन दिल्ली में सफाई का जिम्मा तो भाजपा के पास है, फिर उसकी कथनी-करनी में अन्तर क्यों? कचरा बनी देश की राजधानी एवं प्रमुख शहरों में लोग टूटती सांसों की गिरफ्त में कब तक जीते रहे हैं? सुधार की, नैतिकता की बात कोई सुनता नहीं है। दूर-दूर तक कहीं रोशनी नहीं दिख रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली की जानलेवा समस्याओं पर रेडिया-टीवी एवं समाचार पत्रों में विज्ञापन के अलावा क्या कारगर उपाय कर रहे हैं, क्योंकि जानलेवा वायु प्रदूषण के शिकार लोग अपने घरों तक में सुरक्षित नहीं हैं। जल निकासी की माकूल व्यवस्था न होना शहर में जल भराव का स्थायी कारण बनता रहा है, वह भी जानलेवा होकर। शहर के लिए सड़क चाहिए, बिजली चाहिए, जल चाहिए, मकान चाहिए और दफ्तर चाहिए। इन सबके लिए या तो खेत होम हो रहे हैं या फिर जंगल। जंगल को हजम करने की चाल में पेड़, जंगली जानवर, पारंपरिक जल स्रोत सभी कुछ नष्ट हो रहा है। यह वह नुकसान है जिसका हर्जाना संभव नहीं है और यही वायु प्रदूषण का बड़ा कारण है।
कोरोना महामारी एक सबक है शासन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त होने का, जीवनशैली को बदलने का, पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति जागरूक होने का। शरीर, मन, आत्मा एवं प्रकृति के प्रति सचेत रहने का। हर कोई अपना और अपनों का ध्यान रखें। स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। अच्छा सोचें। दूसरों को माफ करें। दूसरों की मदद करें। खुद पर भरोसा रखें। नियमित ध्यान और स्वाध्याय करें। समभाव और सहजभाव में रहना सीखें। प्रकृति, पर्यावरण एवं आसपास को साफ-सुथरा रखें। यही वह क्षण है जिसे हमें समझना है, पकड़ना है और जीना है।
-ललित गर्ग
(लेखक, पत्रकार, स्तंभकार)
अन्य न्यूज़