Summer Can Affect Intimacy । गर्मियों में बिस्तर पर सुस्त पड़ जाते हैं आप? जानें क्यों इस मौसम में कम हो जाती है संबंध बनाने की इच्छा

Summer Can Affect Intimacy
Prabhasakshi
एकता । Mar 20 2023 7:53PM

मार्च के महीने में लोगों को मई-जून वाली गर्मी की तपन झेलनी पड़ रही है। गर्मियों का मौसम आलस से भरा होता है, जो लोगों को बिस्तर पर भी सुस्त कर देता है। तापमान में जितनी ज्यादा बढ़ोतरी होती जाती है, उतनी ही लोगों की सेक्स लाइफ में मजे कम होने लगते हैं।

लोगों की बिगड़ी लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतें उनकी सेक्स लाइफ को प्रभावित कर रही है। इनके अलावा जलवायु परिवर्तन भी है, जो लोगों की सेक्स लाइफ को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है। हालाँकि, बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है। जलवायु परिवर्तन का असर देशभर में देखने को मिल ही रहा है। मार्च के महीने में लोगों को मई-जून वाली गर्मी की तपन झेलनी पड़ रही है। गर्मियों का मौसम आलस से भरा होता है, जो लोगों को बिस्तर पर भी सुस्त कर देता है। तापमान में जितनी ज्यादा बढ़ोतरी होती जाती है, उतनी ही लोगों की सेक्स लाइफ में मजे कम होने लगते हैं। गर्मी वास्तव में हमारी सेक्स ड्राइव को कैसे प्रभावित करती है? चलिए जानते हैं

इसे भी पढ़ें: Urinating After Intercourse । संबंध बनाने के बाद पेशाब करना बेहद जरुरी, लेकिन क्या इससे प्रेगनेंसी को रोका जा सकता है?

2015 के एक अमेरिकी अध्ययन के अनुसार, गर्मी लोगों को की सेक्स करने की इच्छा कम कर देती है। शोधकर्ताओं ने अपने इस अध्ययन में पाया कि 1931 और 2010 के बीच गर्मियों के मौसम के नौ महीने बाद 0.4 प्रतिशत कम बच्चों का जन्म हुआ। आसान शब्दों में समझाए तो गर्मियों के समय लोगों ने कम संबंध बनाए जिसकी वजह से कम बच्चों का जन्म हुआ। शोधकर्ताओं ने कहा, 'तापमान की चरम सीमा कोइटल आवृत्ति को प्रभावित कर सकती है।' इसका असर लोगों के हार्मोन के स्तर पर पड़ता है, जो उनकी सेक्स ड्राइव को प्रभावित करता है। इसके अलावा ज्यादा तापमान पुरुषों के प्रजनन स्वास्थ्य पर असर डालता है। गर्मी की वजह से पुरुषों के वीर्य की गुणवत्ता खराब हो सकती है। वहीं महिलाओं की बात करें तो गर्मी ओव्यूलेशन के पीरियड पर प्रभाव डालता है। इसकी वजह से महिलाओं को कंसीव करने में परेशानियां हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Married Life Problems । खुद की पत्नी को छोड़कर दूसरी महिलाओं के पीछे क्यों भागते हैं शादीशुदा मर्द? जानें वजह

गर्मियों के मौसम में लोगों के शरीर में विटामिन डी और सेरोटोनिन का स्तर बढ़ जाता है, जो उनकी सेक्स की इच्छा को बढ़ा सकता है। लेकिन तापमान में अत्यधिक बढ़ोतरी लोगों को सेक्स करने से रोकती है। इसलिए एक्सपर्ट्स सेक्स सेशन शुरू करने से पहले लोगों को रूम को ठंडा करने की सलाह देते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़